SHEOHAR : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बिहार आकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में आज शिवहर के शिकारगंज पहुंचे जेपी नड्डा ने जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए वोट की अपील करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद यानी RJD का असली मतलब है। R से रिश्वतखोरी, J से जंगलराज और D से दलदल।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के घोटालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि चाहे पाताल हो या समुद्र, अंतरिक्ष और जमीन में कांग्रेस ने हर जगह घोटाले किए। इन्होंने ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी। जहां घोटाला ना किया हो। हद तो तब हो गई। जब इनके सहयोगी लालू जी चारा तक खा गए। नौकरी के नाम पर जमीन ली। इसके आगे नड्डा ने कहा कि यह लोग मुसलमानों को आपका आरक्षण देना चाहते हैं। संविधान बदलना चाहते हैं। राहुल जी को संविधान की समझ नहीं है। वो पढ़े-लिखे नहीं है।
नड्डा ने कहा की लालू जी भी मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। ये लोग सनातन विरोधी है। उदयनिधि, ए राजा के बयान का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि उनके बयान पर राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी आंखें बंद कर लेते हैं। नड्डा ने कहा कि ये लोग राष्ट्र विरोधी भी हैं।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के बराबर धोखेबाज और गुमराह करने वाला कोई नहीं। इन्होंने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह किया। खुद टीका लगवाते थे। आपसे कहते थे कि मोदी जी का टीका है। कहते थे भारत तो गरीबों का देश है। इंटरनेट का क्या होगा। आज 2 लाख गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर हैं। सब्जी वाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है। शिवहर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बिहार आकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। मौके पर उम्मीदवार लवली आनंद पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता पवन जायसवाल, राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह रिपोर्ट