बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

14 जुलाई से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेगा जदयू, राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगा मुद्दा

14 जुलाई से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेगा जदयू, राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगा मुद्दा

JAMSHEDPUR : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इधर केंद्र में एनडीए की घटक दल जदयू लगातार झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. 

जमशेदपुर के एक होटल में प्रदेश युवा जदयू की ओर से पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की आगामी 14 जुलाई को सारायकेला जिले के आदित्यपुर में प्रदेश युवा जदयू सम्मेलन के साथ चुनावी बिगुल फूंकने का ऐलान किया जायेगा. 

वहीं बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी को मुद्दा बनाया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की पूरे राज्य में जदयू के पांच लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया है. बताते चले की झारखण्ड में जदयू ने भाजपा से अलग रहकर चुनाव में उतरने का फैसला किया है. 

जमशेदपुर से संतोष की रिपोर्ट 

Suggested News