थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर शराब के नशे में चौकीदार ने किया हंगामा, खुद को बताने लगा एसपी

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर शराब के नशे में  चौकीदार ने

HAJIPUR :   बिहार में शराबबंदी का एक गजब नमूना लालगंज थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर देखने को मिला, जहां लालगंज थाना क्षेत्र के युशुफपुर पंचायत के पीड़ापुर में तैनात चौकीदार जगदीश राम ने शराब पीकर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए बने आवास के पास सड़क पर जमकर बवाल किया।

 इस दौरान बीच सड़क पर मुंह हाथ फोड़ कर सोया चौकीदार लगातार गाली गोलौज करते भी नजर आया> वही जब चौकीदार से  पूछने पर अपना नाम नहीं बता रहा था और अपने आप को  एसपी बता रहा था सबसे बड़ा सवाल है कि जहां बिहार सरकार पूर्ण शराबबंदी होने का दावा करती है वहीं पंचायत की सुरक्षा में तैनात चौकीदार शराब पीकर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर तमाशा करते नजर आता है

जब कि थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां जगदीश राम नाम का कोई चौकीदार नहीं है

Nsmch
Editor's Picks