बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KAIMUR ACCIDENT : भोजपुरी गायक छोटू पाण्डेय सहित टीम के 9 लोगों की हुई मौत, कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बनारस

KAIMUR ACCIDENT : भोजपुरी गायक छोटू पाण्डेय सहित टीम के 9 लोगों की हुई मौत, कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बनारस

KAIMOOR: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप बीते दिन सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। वहीं सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक भोजपुरी के कलाकार थे। मृतकों में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडेय (35), गीतकार सत्यप्रकाश मिश्रा वैरागी (40), 2 मॉडल आंचल तिवारी (23) और सिमरन श्रीवास्तव भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में भोजपुरी गायक-गायिका की पूरी टीम थी, जो एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हुई और ट्रक से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस राहत बचाव कार्य शुरू किया। 

बताया जा रहा है कि देर रात जिला अधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों को सांत्वना दी। अश्विनी चौबे ने कहा कि सभी काफी अच्छे कलाकार थे। मृतकों में बक्सर गम्हरिया निवासी और स्कॉर्पियों ऑनर प्रकाश राय (32) जो ड्राइव कर रहे थे, बक्सर निवासी भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे (35), कानपुर निवासी सिंगर सत्य प्रकाश मिश्रा (40), कानपुर निवासी मॉडल सिमरन श्रीवास्तव, बनारस की रहने वाली मॉडल आंचल तिवारी (23) जिनके आधार कार्ड पर महाराष्ट्र का पता है, बक्सर निवासी ब्रजेश पांडे (17), बक्सर निवासी शशि पांडे और बाइक सवार दघीवल सिंह शामिल हैं।

वहीं घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा। जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया। जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया। जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Editor's Picks