बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS : कल संसद का घेराव करेंगे किसान संगठन, 5 घंटे प्रदर्शन करने की मिली अनुमति

NATIONAL NEWS : कल संसद का घेराव करेंगे किसान संगठन, 5 घंटे प्रदर्शन करने की मिली अनुमति

NEW DELHI : लगभग 8 महीनों से दिल्ली के कई बॉर्डरों पर बैठे किसान अब संसद का घेराव करेंगे. इसके लिए कल किसान दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनकारी वहां पर धरना देंगे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बताया की करीब 200 किसान पुलिस की निगरानी में जंतर मंतर पर जाएंगें. पुलिस ने आगे बताया कि 5-5 किसानों का ग्रुप धरनास्थल पर धरना देंगे. बताते चलें की पिछले दिनों किसान नेताओं ने संसद घेराव का आह्वान किया था. 

गौरतलब है की किसान बिल को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले आठ महीने से आन्दोलन कर रहे हैं. इस बीच करीब 11 बार सरकार के साथ उनकी वार्ता हो चुकी है. लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया है. सरकार जहाँ किसान बिल में संशोधन की बात करती है. 

वहीँ किसान इसे पूरी तरह रद्द करने की मांग पर तुले हैं. 26 जनवरी को किसान आदोलन के दौरान लालकिले तक पहुँच गए थे. उनपर आरोप लगाया जाता है की उन्होंने कई जगहों पर तोड़फोड़ की है. इस दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था. 

नई दिल्ली से धीरज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News