कंटेनर में जा घुसी ट्रक, एक मीडियाकर्मी सहित दो लोगों की मौके पर हुई मौत, पुलिस के खिलाफ उतरा लोगों का गुस्सा

आरा। जिले के गड़हनी थाना के बगवा रेलवे क्रोसिंग के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पत्रकार कुणाल सिंह भी शामिल हैं। वह एक समाचार पत्र के लिए न्यूज लिखने का काम करते थे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं कई मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

हादसे के बारे मे बताया गया कि गड़हनी बराप के रहनेवाले कुणाल अपने दूसरे साथी के साथ कार से जा रहे थे, इसी दौरान बगवा रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े कंटेनर में उनकी गाड़ी घुस गई, जिसमें दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है स्थानीय थाना प्रभारी को लापरवाही के कारण हटाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि कंटेनर को जान बूझकर नही हटाया गया जिस्के कारण दुर्घटना हुआ है लोग पुलिस की लापरवाही के कारण गुस्से में है। वरीय पादधिकारी मौके पर पहुँचे है काफी संख्या में पत्रकार भी पहुँचे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की जा रही है।