कटिहार : अचानक लगी आग में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, घर का पूरा सामान जलकर राख

कटिहार... सूबे में इन दिनों अगलगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। अगलगी की घटना में संपत्तियों का नुकसान तो हो ही रहा है साथ में जानमाल का भी खासा नुकसान हो रहा है। इस बीच कटिहार से एक अगलगी की घटना का मामला सामने आ रहा है, जहां एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई है। 

बताया जाता है कि कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के नरहिया गांव में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान वृद्ध महिला के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि वृद्ध महिला भी आग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हालाकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू ताे पा लिया गया, लेकिन 75 साल की श्यामा देवी की जलकर मौत हो गई।