कटिहार पहुंच तेजस्वी ने कहा, 200 की शराब 600 में बेचवा कर नीतीश चाचा पार्टी की जेब भर रहे हैं
 
                    कटिहार: जिले के आजमनगर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज महागठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में जन सभा किये। जनता को संबोधित करते हुए भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलै है.
तेजस्वी ने कहा की राम के नाम पर भाजपा इतनी झूठ बोलती है कि चुनावी मौसम में राम को भी हिचकी आने लगती है. वहीं शराबबंदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 200 की शराब 600 में बेचवा कर नीतीश चाचा पार्टी की जेब भर रहे है. उन्होंने इस चुनाव को संविधान बचाने की चुनाव कहते हुए लोगों को महागठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव चुनावी दौरे पर निकल गए है. और अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    