कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगा आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

कटिहार. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगे एक बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. जिले की अमदाबाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चामा गांव से सिंघेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया है।
अमदाबाद थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि आरोपी युवक सिंघेश्वर चौधरी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ अपराध की योजना बना रहा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.