बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश के मौसम में मस्ती के साथ ऐसे रखें अपना ख्याल

बारिश के मौसम में मस्ती के साथ ऐसे रखें अपना ख्याल

भीषण गर्मी के बाद अचानक आई हुई मानसून लोगों को बेहद राहत देती है. लम्बे समय तक मानसून के इन्तजार बाद जाहिर हैं कि लोग बारिश में भीगना और खेलना बहुत पसंद करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इस बारिश में खेलना और भीगना आपको बीमार कर सकती है.  इस मौसम में आपकी जरा सी लापरवाही आपके स्वास्थ को खराब कर सकती है. 


KEEP-YOUR-HEALTH-FIT-IN-RAINY-SEASON2.jpg
मानसून में यदि आपको फिट रहना है तो आपको सबसे पहले रखना पड़ेगा अपने हाइजीन का ख्याल क्यूंकि हाइजीन का ख्याल नही रखने से ही लोगों को अक्सर कई तरह की बिमारियों का शिकार होना पड़ता है. यदि हाइजीन का ख्याल रखना है तो इन चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा:-

KEEP-YOUR-HEALTH-FIT-IN-RAINY-SEASON4.jpg

-घर के आस-पास या घर के बगीचे में कभी भी बारिश का पानी जमा होने न दें, इससे डेंगू जैसी बीमारियांहो सकती है.

खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें क्यूंकि ज्यादातर बीमारियां हाथों की गंदगी से ही शुरू होती हैं. 

नहाने वक़्त अपने पानी में एंटीसेप्टिक लिक्विड का इस्तेमाल करें
बारिश के मौसम में ज्यादा देर तक गीले कपड़े न पहने क्यूंकि गीले कपड़ों में बैक्टीरिया और फंगस बहुत जल्दी लग जाती है, इससे कई तरह के स्किन डिजीज हो जाती है.

आपको बता दें की मानसून में हमे डाइट का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना हाइजीन का क्यूंकि हमारा शरीर हमारे खान पान पर ही निर्भर करता है. अगर डाइट पर आपको विशेष ध्यान देना है तो इन सब चीजों का खास ख्याल रखें:
5.jpg

स्ट्रीट फ़ूड या फ़ास्ट फ़ूड खाने से हमेशा परहेज करें. 
ज्यादा तैलीय चीज ना खाएं, ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें. 
पहले से कटा हुआ फल न खाएं. 
चाय में अदरक डाल कर बनाएं, इससे गले को राहत मिलती है.

3.png

ऐसा करने से आप स्वस्त तो रहेंगे ही साथ-साथ मानसून का भी मजा ले पाएंगे. 

Suggested News