खगड़िया में अपराधियों ने किसान को ताबड़तोड़ मारी 3 गोली, मौके पर हुई मौत

KHAGADIA : खगडिया में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला पसराहा थाना इलाके के तेलिया बथान में सामने आया है, 

जहाँ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की अज्ञात बदमाशों ने किसान के सिर में तीन गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

 घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की किसान अपने खेत में झींगा तोड़ रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने किसान शशि मंडल के सिर में तीन गोलियां दाग दी. इस घटना में शशि मंडल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

हालंकि अभी तक घटना के वजहों का खुलासा नही हुआ है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है. उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

खगडिया से अनिश कुमार की रिपोर्ट