बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज यूथ कांग्रेस ने की बूथ टेन यूथ कार्यक्रम की शुरुआत, हर बूथ की निगरानी के लिए युवाओं की होगी तैनाती

किशनगंज यूथ कांग्रेस ने की बूथ टेन यूथ कार्यक्रम की शुरुआत, हर बूथ की निगरानी के लिए युवाओं की होगी तैनाती

KISHANGANJ : किशनगंज यूथ कांग्रेस के द्वारा आज लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ टेन यूथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। जिसके तहत लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ की निगरानी के लिए युवाओं की तैनाती किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जावेद आजाद भी उपस्थित रहे।

वही आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की हम लोग गांधी वादी है। किसी पार्टी के लोग उलझना चाहते है लेकिन हम लोगों को उलझने की जरूरत नहीं है। हम लोग आपने काम के नाम पर वोट के लिए जनता से अपील करेंगे। वही आजाद ने कहा की किसी भी लोकसभा सदस्य से चार गुना पांच गुना अधिक काम किए है। 

बता दें की 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई थी। केवल किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद विजयी हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जावेद आजाद को मैदान में उतारा है। 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

Editor's Picks