बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केके पाठक के फऱमान से महिला शिक्षकों में नकारात्मक उर्जा का संचार, ठंड में शाम 5 बजे तक स्कूल में रखना अमानवीय कृत्य- BJP

केके पाठक के फऱमान से महिला शिक्षकों में नकारात्मक उर्जा का संचार, ठंड में शाम 5 बजे तक स्कूल में रखना अमानवीय कृत्य- BJP

PATNA: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर केके पाठक लगातार कोशिश कर रहे हैं. हालांकि व्यवस्था में सुधार से शिक्षकों के एक वर्ग में नाराजगी भी है. न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. भाजपा ने कहा है कि बिहार की शिक्षा प्रणाली में जो कुछ भी व्यवस्थित करने की कोशिश हो रही है उससे शिक्षकों में नकारात्मक ऊर्जा का ही संचार हो रहा है। 

भाजयूमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल आनंद ने कहा है कि ठंड के समय महिला शिक्षको को 5 बजे तक रोकना कहीं से उचित नहीं है. इससे महिला शिक्षकों में नकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है. विभाग पूरी तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय हो गया है। लंबी दूरी तय कर के आने वाली महिला  शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवक्ता राहुल आनंद ने कहा की यात्री वाहनों की देर शाम तक सुविधा नहीं है. जिससे महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षा मंत्री अपने विभाग में निष्क्रिय और सिर्फ नाम के रह गए हैं। आज हालत ये हैं की विभाग चलाने वाले सीरिया कानून का संचालन कर रहे है. बिहार के सरकारी विधालय के बंद होने का समय 5 बजे है और सूर्यास्त का समय 5 बज के 6 मिनट. ऐसे में शाम पांच बजे तक स्कूल में रखने का आदेश देना महिलाओं के प्रति अमानवीयता है. 


Suggested News