बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KK पाठक ने सभी DM से कहा- हमें पता चला है कि SDO-BDO शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर रहे, सभी का डेपुटेशन तुरंत खत्म करें

KK पाठक ने सभी DM से कहा- हमें पता चला है कि SDO-BDO शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर रहे, सभी का डेपुटेशन तुरंत खत्म करें

PATNA:  बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक सिर्फ पढ़ायेंगे. शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जायेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम से कहा है कि आपके एसडीओ-बीडीओ शिक्षकों को लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्त कर रहे हैं. वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तुरंत खत्म करायें. 

केके पाठक को लगी जानकारी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है . जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने का आदेश दिया है. केके पाठक ने डीएम से कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से यह जानकारी लगी है कि बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में 4 से 10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. यह काम अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा स्थाई रूप से लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में प्रयुक्त किए जाने से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

प्रतिनियुक्त तत्काल समाप्त करें

केके पाठख ने आगे लिखा है कि विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षकों का विद्यालय में ससमय उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्त तत्काल समाप्त करें

Suggested News