DESK : पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद नेशनल क्रश बन चुकी मनु भाकर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की शादी तय होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में उठ रही है। इस चर्चा ने तब जोर पकड़ लिया जब मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों जिस तरह से बातें कर रहे थे उसके बाद चर्चा शुरू हो गई ओलंपिक के दोनों मेडल विनरों के बीच रिश्ता तय हो गया है। लेकिन अब इस रिश्ते की चर्चा को लेकर मनु भाकर के पिता ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मनु भाकर के पिता के हलावे से कहा गया, "मनु भाकर अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है. अभी इस बारे में नहीं सोचा है." इसके अलावा सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच हुई बातचीत पर मनु भाकर के पिता ने कहा, "मनु की मां नीरज चोपड़ा को अपने बेटे की तरह मानती हैं।
मनु भाकर और नीरज का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक दूसरे से बात करते दिख रहे थे. इसके बाद से दोनों के अफेयर और शादी की अफवाहें आने लगीं। वायरल वीडियो में नीरज चोपड़ा शूटिंग क्वीन मुन भाकर से बातचीत करते हुए शर्मा रहे थे. दोनों एक दूसरे से बिना नजरे मिलाए बात कर रहे थे. इसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयाल लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करेंगे।
ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. नीरज ने जैवलिन थ्रो में पदक जीता था. वहीं मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते