बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मांझी-तेजप्रताप की मुलाकात पर बोले डिप्टी सीएम, कहा कोई किसी के घर चला जाए तो आदमी क्या करेगा

मांझी-तेजप्रताप की मुलाकात पर बोले डिप्टी सीएम, कहा कोई किसी के घर चला जाए तो आदमी क्या करेगा

PATNA : बिहार में जीतनराम मांझी और तेज प्रताप यादव के मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. हालाँकि जीतनराम मांझी ने कहा था की यह केवल औपचारिक मुलाकात है. लेकिन दोनों के 12 मिनट तक के मुलाकात पर तरह तरह के कयास लगाये जाने लगे. 

इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर किसी के घर कोई चला जाए तो उसमें मांझी जी का क्या गलती है. मांझी जी संगठन के नेता है. वे घटक के नेता हैं. हम सबों के नेता हैं. कोई किसी के यहां चला जाए तो उसमें वह आदमी क्या कर सकता है. इस मुलाकात का कोई मायने निकालना नहीं बनता है. 

बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है. कहीं भी कोई ऐसी बात नहीं है. किसी के मिल लेने से हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. इतना कमजोर हमारी सरकार नहीं है कि छोटी छोटी चीजों से सरकार गिर जाएगी. 

पटना से वंदना की रिपोर्ट 

Suggested News