बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा सदर अस्पताल में कूड़े के ढेर पर मिला कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

नालंदा सदर अस्पताल में कूड़े के ढेर पर मिला कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

NALANDA : नालंदा में आए दिन स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में रहता है. अभी एंटीजन किट घोटाला का पूरी तरह खुलासा भी नहीं हुआ है. इस बीच दूसरी ओर कोरोना से बचने के लिए लगाया जा रहा कोविशील्ड वैक्सीन कूड़ेदान में फेंका मिला है. वह भी कहीं और नहीं सदर अस्पताल परिसर में. कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकारी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 10 व्यक्ति होने के बाद ही भायल को खोलने और खत्म होने के बाद उसे पुनः पैक कर जमा करना है. 

ऐसे में यह वैक्सीन किस तरह कूड़े दान तक पहुँचा. यह जांच का विषय है. वहीं इस मामले में सदर पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर जहांगीर ने पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात बता रहे हैं. मामला चाहे जो भी हो. लेकिन सदर अस्पताल के कर्मियों के कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. 

बताते चलें की कोरोना से बचने के लिए देश में दो कम्पनियों की ओर से वैक्सीन का इजाद किया गया है. जिसे 45 साल से ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है. इसके लोगों लोग अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं. उधर नालंदा के सदर अस्पताल में इस वैक्सीन का मिलना स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News