कुहासा के कारण पेट्रोल टैंकर पलटा ग्रामीणों में पेट्रोल ले जाने की होड़ मच गई
 
                    डेस्क.... मोतिहारी के बंजरिया थाना के पंचरूखा चौक के समीप आज सुबह कुहासा के कारण पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
पेट्रोल टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में पेट्रोल ले जाने की होड़ मच गई। जिसके पास जो भी बर्तन हाथ लगा वह उसी में पेट्रोल भरकर ले गया।
जनकारी के अनुसार बरौनी से पेट्रोल लेकर टैंकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था। कुहासा के कारण बंजरिया थाना के पचरुखा चौक के पास सड़क किनारे पलट गया। गनीमत ये रही की चालक की जान बच गई है । सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    