बिहार एसटीएफ की टीम को मिली सफलता, कुख्यात नक्सली पूना कोड़ा को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने कुख्यात नक्सली पूना कोड़ा को गिरफ्तार किया है. जो लखीसराय जिले का रहनेवाला है. बताया जा रहा है की गिरफ्तार नक्सली अर्जुन कोड़ा गिरोह का सदस्य है.
जमुई जिले का यह कुख्यात नक्सली माना जाता है. एसटीएफ की टीम ने उसे जमुई जिले के बंगाली बाँध से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली पर जमुई जिले के खैरा थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई मामलों में गिरफ्तार नक्सली की तलाश थी.
बताते चलें की जमुई जिले में नक्सली कई गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस उनकी धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाती है. इसी कड़ी में एसटीएफ ने पूना कोड़ा को गिरफ्तार किया है.
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट