कृषि मंत्री ने बकरी पालन के लाभार्थियों को दिया अनुदान की राशि, पढ़िए पूरी खबर

GAYA : कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 2019-20 में राज्य योजनान्तर्गत स्वीकृति समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अन्तर्गत 20 बकरी, 01 बकरा, 40 बकरी 02 बकरा एवं 100 बकरी 05 बकरा के 36 लाभार्थियों को आधारभूत संरचना निर्माण के लिये प्रथम किस्त की अनुदान की राशि 37 करोड़ 88 लाख रुपये का चेक एवं कार्यादेश वितरित किया.
मंत्री ने बिहार कोशी बेसिन विकास परियोजना अन्तर्गत पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया, सुपौल एवं सहरसा जिला के 139 लाभार्थियों को ब्रायलर मुर्गी फार्म एवं भेड़ पालन का कुल 71 लाख 15 हजार रुपये का चेक वितरित किया. कार्यक्रम में पटना से निदेशक पशुपालन, बिहार गुंजियाल, क्षेत्रीय उप निदेशक आदि भी सम्मिलित हुये.
गया परिसदन में जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया डा॰ अनिल कुमार की उपस्थिति में बकरी पालन के 07 लाभार्थियों एवं ब्रायलर मुर्गी पालन के 03 लाथार्थियों को योजना की राशि का चेक वितरित किया. बकरी पालन के लिये 6 लाख 30 हजार रुपये की राशि दी गई. जबकि मुर्गीपालन के लिये 06 लाख 06 हजार रुपये वितरित किया गया. बकरी पालन के लिये 10 बकरी 01 बकरा के लिये सजीत कुमार एवं पप्पू दास को, 20 बकरी 01 बकरा के लिये द्वारिका महतो एवं बद्री प्रसाद को, 40 बकरी 02 बकरा के लिये राखी रानी एवं शम्भू कुमार को तथा 100 बकरी 05 बकरा के लिये रंजीत कुमार को चेक प्रदान किये गये. मुर्गीपालन के लिये विमला देवी, सन्तोष कुमार एवं अमरेश चैधरी को योजना की राशि का चेक हस्तगत कराया गया.
मंत्री से बकरी पालन एवं ब्रायलर मुर्गीपालन की योजनाओं के लिये सहायता अनुदान की राशि का चेक प्राप्त करके सभी लाभार्थी बहुत ही खुश थे. उन्होने मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. मंत्री महोदय ने सभी लाभार्थियों को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शुभकामनायें दिया.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट