बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नक्सलियों के खिलाफ लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्ष 2017 से फरार चल रही महिला नक्सली रानी कोड़ा को किया गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  वर्ष 2017 से फरार चल रही महिला नक्सली रानी कोड़ा को किया गिरफ्तार

लखीसराय. नक्सलियों के खिलाफ मंगलवार को लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नक्सल कांडों में फरार चल रही महिला नक्सली रानी देवी उर्फ रानी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 25 जून को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के नेतृत्व में चानन थानाध्यक्ष, रविन्द्र प्रसाद आदि द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस पार्टी जब गोबरदाहा कोड़ासी क्षेत्र में पहुँची तो वहाँ संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का मुवमेंट प्रतीत हुआ जिसपर पुलिस पार्टी Alert रहते हुए Quick Acton की कार्रवाई कर उस महिला को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने पर उसकी पहचान रानी देवी उर्फ रानी कोड़ा के रूप में हुई. 

वह चानन थाना के गोबरदाहा निवासी विशुनदेव कोड़ा की पत्नी है. रानी वर्ष 2017 से नक्सल कांडों में फरार चल रही थी.  गिरफ्‌तार महिला नक्सली के पति विशुनदेव कोड़ा को भी नक्सल कांडों में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली रानी देवी उर्फ रानी कोड़ा पूर्व में आत्समर्पित हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा एवं बालेश्वर कोड़ा के सहयोगी रही है. 

साथ ही हार्डकोर नक्सली अरविन्द यादव के करीबी रही है जो नक्सलियों को Logistic Support व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाने और नक्सलियों तक पहुँचाने के काम करने के साथ-साथ पुलिस / सुरक्षा बलों के गुवमेंट के खबर को नक्सलियों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाया करती थी। 

रानी कोड़ा के खिलाफ चानन, कजरा, पीरी बाजार और बहरट थानों में कुल 7 मामले दर्ज है.

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks