बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय व सूर्यगढ़ा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने आखिरी दिन किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट...

लखीसराय व सूर्यगढ़ा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने आखिरी दिन किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट...

LAKHISARAI : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में आगामी 28 अक्तूबर को चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें गुरुवार को कुल 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दोनों विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी व डीसीएलआर के कार्यालय में पहुंचकर भरने का काम किया. जिसमें लखीसराय से 13 तथा सूर्यगढ़ा से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

लखीसराय के इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन 

गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है, उनमें राजग गठबंधन में भाजपा की ओर लखीसराय के निर्वमान विधायक सह सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, महागठबंधन में कांग्रेस की ओर से अमरेश कुमार अनीष, प्लूरल्स पार्टी के सुधीर कुमार प्रमुख थे.

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन 


सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए लोजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक, राजपा प्रत्याशी पप्पू सिंह उर्फ पप्पू योगी, सबलोक पार्टी के श्याम किशोर सिंह प्रमुख थे.प्रत्याशियों के साथ नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ पर लगातार जाम की स्थिति बनती रही.

स्थिति नियंत्रित करने में जुटी रही पुलिस बल व एसएसबी के जवान

इस दौरान कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी के जवान लगातार लोगों को समाहरणालय के गेट के समीप से हटाने में मशक्कत करते दिखाई दे रहे थे. बाइपास पर वाहनों के काफिले की वजह से जाम की स्थिति बन रही थी. प्रत्याशी समर्थक बाइपास पर अपने वाहन को लगाकर प्रत्याशी के साथ पैदल अनुमंडल कार्यालय पहुंच रहे थे.

लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय पहुंची पूर्व सांसद

मुंगेर संसदीय क्षेत्र से सांसद रही पूर्व सांसद वीणा देवी गुरुवार को लोजपा से नामांकन करने पहुंचे रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी अशोक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, उन्हें जनता अवश्य अपना आशीर्वाद देगी.

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News