बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में लाखों घन फीट अवैध बालू बरामद, 27 जमीन मालिकों पर दर्ज हुआ एफआईआर

छपरा में लाखों घन फीट अवैध बालू बरामद, 27 जमीन मालिकों पर दर्ज हुआ एफआईआर

CHHAPRA : डोरीगंज प्रखंड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर एवं संठा गाँव में छापेमारी कर 119869 घन फीट बालू को जब्त किया गया है। साथ ही अवैध बालू भंडारण करने के लिए 27 जमीन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया की सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक सारण एवं गरखा सीओ जावेद आलम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मौजमपुर, संठा एवं रामुटोला गाँव मे निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने कहा की क्षेत्र में किए गए एक लाख उन्नीस हजार आठ सौ उनहत्तर घन फीट अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया है। इन अवैध बालू भंडारण एवं चोरी छिपे बिक्री के कारण सरकार को राजस्व की भारी क्षति उठानी पड़ रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू भंडारण किए गए 27 जमीन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमे संठा गाँव निवासी त्रिवेणी राय, दुर्गा राय, विश्वनाथ राय, मिश्रिलाल राय, दशई राय, पथलु राय, शंकर राय, लालबाबु राय, भवसागर राय, सुभाष राय, शीलानाथ राय, शंभु शरण राय, शिवपुजन राय, विन्दु राय, देव शरण राय, राजेन्द्र राय, बासुदेव राय, मिश्रिलाल राय, लालबाबु राय, बाकेलाल राय, दुलारचन्द राय, पियारचन्द राय, अशोक राय, गजेन्द्र राय, रामलगन राय, रामुटोला गाँव निवासी रामेश्वर सिंह एवं मौजमपुर निवासी रामएकबाल सिंह शामिल है।


Suggested News