बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ललन बाबू पेट के दांत गिन रहे थे, कहते थे की होमियोपैथिक डॉक्टर हैं.. पेट का दांत उखाड़ लेंगे, क्या हुआ...विजय सिन्हा ने JDU का उड़ाया मजाक

ललन बाबू पेट के दांत गिन रहे थे, कहते थे की होमियोपैथिक डॉक्टर हैं.. पेट का दांत उखाड़ लेंगे, क्या हुआ...विजय सिन्हा ने JDU का उड़ाया मजाक

पटना- जंगलराज जनताराज बताने वाले मुख्यमंत्री को  आभास  हो गया है कि बिहार मे गुंडाराज  है. ललन सिंह पर करारा वार करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ललन सिंह जदयू से अलग होकर कांग्रेस में रहते हुए भी पेट का दांत गिन चुके हैं. सिंहा ने कहा कि राजद की वंशवादी राजनीति में नीतीश फीट नहीं बैठ रहे है. 

बता दें 12 साल पहले ललन सिंह ने साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त नीतीश कुमार के दांत को भी खोजा था. तब कांग्रेस में हुआ करते थे. नीतीश कुमार को लेकर तंज कसते हुए लालू यादव ने कई मौकों पर कहा है कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है. ललन सिंह ने दुश्मनी के दिनों में कहा था कि नीतीश कुमार के पेट के दांत मैं ही तोड़ूंगा. एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि 'नीतीश कुमार के पेट में कहां-कहां दांत है, वो सिर्फ और सिर्फ हम जानते हैं. उनके साथ 24 साल काम किया है। कौन-कौन पॉइंट पर दांत है, वो हमहीं को मालूम है। आप चिंता नहीं करिए सर्जरी करके सब दांत निकाल देंगे.'

विजय सिंह ने कहा कि ललन सिंह का इस्तीफा उनका दलीय मामला है. लेकिन अवसरवादी राजनीति के दौर में नीतीश को चुनौती है कि जब पार्टी का अध्यक्ष हीं पार्टी तोड़ कर दूसरे को सीएम बनाने लगे ये चरित्र दूसरे दल में नहीं मिलेगा. उन्होनें कहा कि ललन बाबू पहले भी होम्योपैथी बनकर नीतीश के दांत को तोड़ने का दावा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं सुशासन की राजनीति करता है. वंशवादी और भ्रष्टाचारी गठबंधन नीतीश को अपना नेता नहीं मान सकता है. विजय सिंहा ने ललन सिंह पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि ललन सिंह राजद से जा मिले हैं.

 

Suggested News