बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हथियारों के शौकीन हैं ललन सिंह, पिस्टल- राइफल के साथ ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक, मुंगेर में दिखाएंगे जदयू का दम

हथियारों के शौकीन हैं ललन सिंह,  पिस्टल- राइफल के साथ ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक, मुंगेर में दिखाएंगे जदयू का दम

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह हथियारों के भी शौकीन हैं और करोड़पति भी हैं. यह खुलासा उन्होंने मुंगेर से लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के दौरान किया है. ललन ने नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में अपनी चल -अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वे 11.83 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. 

चल-अचल संपत्ति के साथ ही ललन सिंह हथियार के भी शौकीन हैं. इनके पास एनपी बोर की एक पिस्टल और एनपी बोर का एक राइफल भी है. ललन सिंह के पास कृषि, गैर कृषि समेत वाणिज्यिक भवन मिलाकर कुल 11 करोड़ 83 लाख 19 हजार की संपत्ति है. पत्नी के पास 48 लाख 78 हजार रुपये का आवासीय भवन है. ललन सिंह के पास कुल 78 लाख 25 हजार रुपये की कृषि जमीन तथा तीन लाख 55 हजार की गैर कृषि जमीन है. ललन सिंह के पास पास 4 करोड़ 3 लाख 27 हजार रुपये की वाणिज्यिक भवन है, शेष आवासीय भवन है.

वहीं ललन सिंह के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 1.04 करोड़ की संपत्ति है. पत्नी रेणु देवी के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 45.47 लाख की संपत्ति है. ललन सिंह के पास 693,485 रुपये कैश है, जबकि स्टेट बैंक पार्लियामेंट हाउस शाखा में 1114559.50 रुपये, बेली रोड शाखा में 10,99,406 रुपये हैं. एचडीएफसी के एग्जीबिशन रोड शाखा में 2195486 तथा मुंगेर एचडीएफसी बैंक शाखा में 11 हजार रुपये हैं. पंजाब नेशनल बैंक बोरिंग रोड पटना शाखा में 1116688 रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास एक इनोवा क्रिस्टा 2.8 जेड गाड़ी है, जिसकी कीमत 2704506 रुपये है.

वहीं पत्नी रेणु देवी के पास कुल 33200 रुपये कैश तथा बेली रोड केनरा बैंक शाखा में 163531 रुपये और उसी बैंक में 857835 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. ललन सिंह पर कोई कर्ज नहीं है, लेकिन पत्नी रेणु देवी पर केनरा बैंक हाउसिंग लोन का कुल 10 लाख 27 हजार 630 रुपये का कर्ज है.

Suggested News