पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार बार यह सफाई देना कि वे एनडीए का साथ नहीं छोंड़ेगे इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रविवार को कहा कि सीएम नीतीश बिलकुल सही कह रहे हैं. राजद ने सवाल किया था कि आखिर सीएम नीतीश को बार बार यह सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ रही है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश सफाई नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्होंने बताया है कि उनका दो बार एनडीए से अलग होना गलती थी. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह शत प्रतिशत सही है.
दरअसल, सीएम नीतीश ने दो दिन पहले पटना आए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने मंच पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वे दो बार एनडीए से अलग हुए थे जो गलती थी. अब वे कभी इधर-उधर नहीं नहीं जाएंगे. यानी एनडीए के ही साथ रहेंगे. सीएम नीतीश इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने इसी तरह की सफाई सार्वजनिक रूप से कई बार दे चुके हैं. उनके बार बार के इस प्रकार के बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. वहीं ललन सिंह ने सीएम नीतीश का बचाव किया है.
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव की शुरू होने वाली यात्रा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सबको यात्रा करने का हक है. सबको जाने दीजिए, सबको घूमने दीजिए. कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन सबसे लास्ट में तेजस्वी को सिर्फ लड्डू मिलेगा. ललन सिंह ने तंज किया कि तेजस्वी की यात्रा से राजद को कुछ नहीं मिलने वाला है. राजद के हाथ अंततः शून्य ही रहेगा.
ललन सिंह ने रोहिणी आचार्य के उसे ट्वीट पर जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला किया था कहा कि सब लोगों की बात का जवाब नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य कितनी गंभीर है. उस पर प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है.