बाहुबली अनंत सिंह के ख़ास लल्लू मुखिया आज कर सकता है सरेंडर, कोर्ट में पुलिस की सरगर्मी बढ़ी...

पटना : बड़ी खबर आ रही है बिहार के बाढ़ जहां बाहुबली विधायक अनंत सिंह के ख़ास लल्लू मुखिया कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली जनाकारी के मुताबिक़ बाढ़ कोर्ट के बाहर पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है. 

गौरतलब है कि ऑडियो वायरल मामले में फरार लल्लू मुखिया अनंत सिंह का सबसे नजदीकी लोगों में एक है. 

लल्लू मुखिया के घर की हो सकती है कुर्की-जब्ती

पंडारक थाने की पुलिस को विधायक के खासमखास लल्लू मुखिया के घर की कुर्की-जब्ती का आदेश सोमवार को मिल सकता है। कुछ कारणों से अब तक लल्लू मुखिया व उसके भाई के घर की कुर्की का आदेश नहीं मिल सका था। गौरतलब है कि इस मामले में लल्लू अब तक फरार है।