लालू यादव का बड़ा अटैक, कहा-पलटू-सलटू के गले में 15 बरस का ढोल..जरा जोर से पीटो और उपलब्धियां गिनाओ

Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घेरा है. राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार पलटू और सुशील मोदी को सलटू कह कर संबोधित किया है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि अब तो 15 साल राज किए बिहार में ऐसे में अपनी उपलब्धि गिनाओ कि क्या किया.

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि .....पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है. ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियाँ गिनाओ.  पलायन,बेरोज़गारी,बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था ,मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले,चमकी बुखार,बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियाँ है.