बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना मेट्रो के लिए बहुत जल्द शुरू होगा जमीन का अधिग्रहण

पटना मेट्रो के लिए बहुत जल्द शुरू होगा जमीन का अधिग्रहण

PATNA : लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही पटना मेट्रो को लेकर काम में तेजी आने वाला है। मेट्रो रेल परियोजना के लिए बहुत जल्द जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा।

अधिग्रहण के दौरान आने वाली अड़चनों से निपटने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की बैठक में भूमि अधिग्रहण की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता को दी गई है।

बैठक में पीएम आरसीएल की ओर से पटना मेट्रो परियोजना का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया इसमें मेट्रो के एलाइनमेंट की जानकारी दी गई है।

पहले चरण में मेट्रो रेल के लिए प्रस्तावित डिपो के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। मेट्रो रेल के लिए अंतर्राज्यीय बस अड्डा और एतवारपुर में दो डिपो बनाए जाने हैं। इसके लिए 26 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News