बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौकरी के बदले जमीन घोटाला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ईडी ने जारी किया समन, जनवरी में पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन घोटाला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ईडी ने जारी किया समन, जनवरी में पूछताछ

पटना. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. तेजस्वी यादव को ईडी ने 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि ईडी के समन के बावजूद तेजस्वी पूछताछ को नहीं पहुंचे.

अब शनिवार को अपने ताजा निर्देश में ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए फिर से समन जारी किया है. तेजस्वी यादव 5 जनवरी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है.

लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान वर्ष 2004 से 2009 के बीच लोगों को रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनसे जमीन हड़पने का मामला आरोप लालू यादव पर लगा था. इसी मामले में तेजस्वी यादव को भी आरोपित बनाया गया है और उनसे अब पूछताछ के लिए 5 जनवरी को बुलाया गया है. 



Suggested News