तीन दिन से लापता किसान की इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने भाइयों पर हत्या का लगाया आरोप

Nalanda : जिले के हिलसा थानाइलाकेके पेंदापुर गांव में खंधा से एक लाश बरामद हुई है। लाश की पहचान स्थानीय किसान अरुण कुमार के रुप में हुई है। लाश बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने हत्या का आरोप किसान के भाइयों के उपर लगाया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि अरुण कुमार शुक्रवार की शाम को घर से निकले थे। उसके बाद से वह नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं। जिसके बाद परिजनों द्वारा शनिवार को हिलसा थाने में गुमशुदगी की रपट लिखाई।
वहीं रविवार की सुबह गांव के पास बिचला खंधा में किसानों ने उनकी लाश देखकर परिजन को सूचना दी। इधर मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने वर्षों से चल रहे भूमि विवाद के कारण उनके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।
इस बावत थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की बात सामने आयी है। पुलिस सभी बिंदुओं को सामने रखकर मामले की जांच चल रही है। पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों श्रवण प्रसाद, शिव प्रसाद और अरुण कुमार के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। दो साल पहले मंझले भाई शिव प्रसाद की हत्या हो गयी थी।
उक्त मामले में छोटे भाई अरुण और उनके दो पुत्रों को भी अभियुक्त बनाया गया था। अरुण का बड़ा पुत्र पल्लू अभी भी जेल में ही है। मंझले के बाद छोटे भाई की भी अब मौत हो चुकी है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि बदले की कार्रवाई में घटना को अंजाम दिया गया है।सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट