बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में जुगाड़ गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बांका में जुगाड़ गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

BANKA : देवघर चांदन मुख्य मार्ग स्थित मध निषेध चेकपोस्ट करूवा पत्थर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चांदन पुलिस व एएलटीएफ की संयुक्त टीम ने एक जुगाड़ गाडी़ पर लोडेड तीन  पुरानी ट्रैक्टर की टॉयर मे छिपा कर मुंगेर ले जा रहे 300 एम०एल की 500 बोतल मशालेदार शराब,रॉयल स्टैग ब्रांड की 750 एम एल की 10 बोतल, इंपिरियल ब्लू 375 एम एल की 48 बोतल, रॉयल चैलेंज 750 एम एल 12 बोतल,तथा इंपिरियल ब्लू 750 एम एल की 23 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीँ दो शराब कारोबारियों को हिरासत में ले लिया। 

थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार व मद्य निषेध टास्क फाॅर्स के एएसआई उपेंद्र यादव  के नेतृत्व भें सिपाही आलोक यादव,नीतीश कुमार व प्रेमदत ने दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि  चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग से भारी मात्रा में देशी व मशालेदार शराब की खेप आने  की सुचना मिली थी। जिसके आलोक में चांदन पुलिस व ए एल टी एफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरप्तार शराब कारोबारी की पहचान लखीसराय जिला के प्रवीण पासवान व मुंगेर जिला के विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News