बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेता प्रतिपक्ष को नीतीश के मंत्री का मिला समर्थन, कहा- तेजस्वी ने हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाया, राजद के अन्य नेताओं से भी अपील

नेता प्रतिपक्ष को नीतीश के मंत्री का मिला समर्थन, कहा- तेजस्वी ने हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाया, राजद के अन्य नेताओं से भी अपील

पटना. बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक मिसाल बनाया है. उन्होंने सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाया है. प्रमोद कुमार ने कहा कि दूसरे धर्म के लोगों को हिंदू धर्म अपनाने पर हिंदू धर्म आगे ही बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन से एक लोग को हिंदू धर्म में जोड़ा है. साथ ही उन्होंने राजद के अन्य नेताओं को भी तेजस्वी के पथ पर चलने की अपील की.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ कल शाम पटना पहुंच चुके हैं. आज पटना में दोनों की पहली सुबह है. आज वे दोनों पटना के प्रसिद्ध मंदिरों में जाएंगे. यहां पूजा कर ईश्वर से आशीर्वाद लेंगे. बताया जा रहा है कि पटना के महावीर मंदिर सहित कई प्रसिद्ध मंदिरों में तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पूजा करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया भी जाएंगे

शादी पर बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू-राबड़ी यही चाहते थे कि जहां बच्चे खुश रहें वहीं शादी हो. उन्होंने कहा हम समाजवादी नेता रहे हैं, भेदभाव नहीं करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि लोहिया ने कहा था कि एक बार किसी महिला को वचन दे दिया तो पीछे नहीं हटना. राजश्री ने कहा कि शादी से पहले लालू-राबड़ी से कई बार मुलाकात हुई. तेजस्वी का परिवार जमीन से जुड़ा है. तेजस्वी क्रिकेटर रहते या नेता बनते, मेरा समर्थन था. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी को एक अच्छे राजनेता के रूप में देखती हूं. राजश्री ने कहा कि विवाह के ताम-झाम की जगह अपने लोग आशीर्वाद दें, यही ख्वाहिश थी.


Suggested News