नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को सिखाया अनुशासन, कहा कमर और गर्दन में नहीं बांधे गमछा, सिर पर लगाये केवल ‘हरीवाली’ टोपी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को सिखाया अनुशास

PATNA: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार दौरा पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने इस दौरे का नाम 'आभार यात्रा' रखा है। वहीं तेजस्वी यादव ने इस बैठक के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि कोई भी कार्यकर्ता कंधे पर या गले में गमछा नहीं रखेगा या सिर पर पगड़ी या मुरेठा नहीं बांधेगा। सभी कार्यकर्ताओं को सिर्फ हरे रंग की टोपी पहननी है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि उनकी यात्रा में ज्यादा भीड़भार ना लगाए केवल वहीं लोग शामिल हो जिनको बुलाया जाए। दरअसल, ये निर्देश तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में हुई बैठक के दौरान दिया है।  

तेजस्वी ने जिलाध्यक्ष से कहा कि कार्यकर्ता संवाद से पहले सभी जिला के नेताओं-कार्यकर्ताओं का लिस्ट तैयार कर लें। जिससे की संवाद करने में सहायता मिल सके। संगठन के स्तर पर काम करने वाले नेता और कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है, संवाद यात्रा कार्यक्रम का मकसद है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर पार्टी के संगठन आमजन की समस्या तथा क्षेत्र की समस्या की जानकारी प्राप्त करके पार्टी के संगठन तथा आमजन के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। 

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर से ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’’ की शुरुआत होगी। जो 17 सितंबर तक चार जिलों के लिए ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम" के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान तथा संवाद होगा। इसमें सभी जो पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उनसे मुलाकात होगी और इस यात्रा में भीड़ भार नहीं बल्कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठन की मजबूती और विचारों का आदान-प्रदान होगा। 

पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, बात करेंगे। इसमें सभी प्रकोष्ठ के नेता सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा उसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जो पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम है। उसमें उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हर वर्ग के साथ शोषित, वंचित तथा गरीबों के बीच जाकर उन्हें गले लगाने और सम्मान देने का काम करना होगा। सबको मान सम्मान देने का भाव स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।  

बता दें कि, तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार भ्रमण पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी यादव के बिहार भ्रमण के पहले चरण की शुरूआत आगामी 10 सितंबर से शुरू होगी और 17 सितंबर चक चलेगी। इन आठ दिनो में तेजस्वी यादव के दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान इन चारों जिलों में दो-दो सभाएं करेंगे। तेजस्वी यादव के इस यात्रा को जनता संवाद नाम दिया गया है। जिसके पहले चरण की शुरूआत समस्तीपुर के उजियारपुर से होगी।  वहीं समापन मुजफ्फरपुर में होगा। इस दौरान वह जनता के सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और मौजूदा सरकार के काम को लेकर जानकारी लेंगे। 


पटना से रंजन की रिपोर्ट