लड़की का चक्कर छोड़ दो नहीं तो... पहले बदमाशों ने युवक को दी धमकी, फिर कर दिया जानलेवा हमला

लड़की का चक्कर छोड़ दो नहीं तो... पहले बदमाशों ने युवक को दी

BHAGALPUR: भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टार लाइट कंप्यूटर सेंटर से पढ़कर वापस अपने घर आ रहे 18 वर्षीय बीए के छात्र के ऊपर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। अकेलेपन का मौका पाकर अपराधियों ने चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए। 

घायल युवक ओम कुमार ने बताया कि 20 दिन पहले सुशांत राज और उसके एक साथी से हमारी कहां सुनी हुई थी। उसने मेरे पर आरोप लगाया था कि तुम लड़की का चक्कर काटना छोड़ दो नहीं तो तुमको हम जान से मार देंगे। मैंने यह बात अपने परिजन को नहीं बताई। मैंने सोचा की हल्का-फुल्का झगड़ा है। मेरा जब किसी लड़की से कोई संबंध नहीं है तो मेरे साथ क्या होगा। मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है।

जख्मी युवक ने बताया कि, जैसे ही मैं कंप्यूटर क्लास करके वापस अपने घर मिर्जापुर के लिए ऑटो से सड़क पर उतरा। वहां पहले से घात लगाए सुशांत राज और उसके एक साथी दोनों ने मिलकर हाथापाई शुरू कर दिया। वहीं बीच बचाव करने पर चाकू से हमला कर दिया। काफी बचने का प्रयास किया लेकिन मैं जख्मी हो गया मेरे दाहिने गर्दन में चाकू मारा गया और बाए साइड पेट में भी चोट लगी है।

Nsmch
NIHER

वहीं जख्मी युवक ने बताया कि वह चिल्ला रहा था कि तभी 112 पुलिस की गश्ती मौके पर आई और उसे उठाकर अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल युवक इलाजरत है।