बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दरियापुर गांव में तेंदुए के देखे जाने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर शाम से ही एक तेंदुआ गांव में घूम रहा है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ मंगलवार देर शाम से ही गांव के मोनाफ खान के घर के बरामदे पर बैठा देखा गया था। इस दौरान घर के लोग कमरे में दुबके रहे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी।
ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ गांव की बांसवारी में छिपा हुआ है। वन विभाग की टीम पगमार्कों के आधार पर तेंदुए की तलाश कर रही है। गांव की पानकली देवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही गांव के नीरज दुबे के घर के पास तेंदुआ देखा गया था। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उत्तरी मधुबनी पंचायत की पंसस नुसरत फातमा ने बताया कि रात में ग्रामीणों ने मिलकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं गया।
वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घास पर पदचिह्न होने के कारण जानवर की पहचान में थोड़ी मुश्किल हो रही है। डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया है। ग्रामीणों ने उन्हें एक फोटो उपलब्ध कराया है, लेकिन फोटो धुंधला है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।