बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी तभी सफल होगा जब शराब दूसरे राज्य से यहां आना बंद होगा : अजीत शर्मा

शराबबंदी तभी सफल होगा जब शराब दूसरे राज्य से यहां आना बंद होगा : अजीत शर्मा

BHAGALPUR : बिहार सरकार के द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य भर में सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। जिसके मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में कर्मियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली है। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शपथ मोटिवेशन के लिए जरूरी है। 

उन्होंने कहा की हम सभी लोगों ने शराबबंदी का समर्थन किया था। अधिकारीयों और कर्मियों को शराबबंदी के पक्ष में शपथ दिलाई गयी थी। लेकिन कुछ लोगों ने शपथ नहीं माना। इसलिए फिर से शपथ दिलाई जा रही है। हालाँकि उन्होंने कहा कि जब शराबबंदी हुई है तो उच्च अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर ध्यान देना होगा। शराब दूसरे राज्य से यहां तक नहीं पहुंचे। 

उन्होंने कहा की इसको लेकर कार्रवाई तेज करनी होगी। तभी शराबबंदी सफल हो पाएगा। उन्होंने कहा की शराबबंदी को लेकर अधिकारियों को अपने भीतर झांकने की जरूरत है कि वह इसके लिए कितना काम कर रहे हैं, और सरकार को भी कड़ाई से कदम उठाने होंगे।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News