LJP की बैठक शुरू, चिराग पासवान लेंगे आगे का निर्णय…

Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के पहले से ही चिराग पासवान लगातार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर दबाव बना रहे हैं.


दिल्ली में इन सब के बीच चिराग पासवान अपने नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद चिराग पासवान अपना स्टैंड क्लीयर कर देंगे.

हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष और कई बड़े नेता पहले से ही कह रहे हैं कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है.