भोजपुर में शहीद चन्दन के घर पहुंची लोजपा की टीम, मांगो को पूरी कराने का दिया भरोसा

ARA : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में देश की रक्षा के लिए शहीद भोजपुर के लाल शहीद चंदन यादव के परिजनों को ढांढस बंधाने पूर्व एमएलसी सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडेय के नेतृत्व में लोजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामीन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, चन्दन कुमार, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह शामिल थे. सभी उनके गाँव जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा पहुंचे. यहाँ पहुँचने के बाद शहीद के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इसके बाद नेताओं ने उनके पिता एवं भाई से मिलकर कहा कि मेरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर पार्टी इस घटना से काफी मर्माहत हैं. हमने वीर सपूत को खो दिया है. जिसकी भरपाई करना किसी के बस की बात नहीं है. हुलास पांडेय ने कहा कि ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन है. जिनके चलते हम आज सुरक्षित हैं और आज हम सभी देशवासी जिंदा है. चीन को भी माकूल जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं. सरकार से गुजारिश करेंगे कि आपकी सारी मांगे पूरी की जाए. इसके बाद पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने चिराग पासवान जो लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनसे एवं शहीद के परिजनों से बातचीत कराया. शहीद के परिजनों ने उनकी बहन को नौकरी, जहां चंदन खेलते थे वहाँ स्टेडियम का निर्माण और जहाँ शहीद चंदन का अंतिम संस्कार किया गया वहाँ मूर्ति की स्थापना कराने की मांग की.
इस पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास उनकी मांगों को पहुंचाने का काम करेंगे. उनसे गुजारिश करेंगे कि शहीद चन्दन कुमार के परिजनों की सारी माँगों को पूरा किया जाए. लोजपा टीम के साथ श्रद्धांजलि देने पहुँचे अन्य लोगों में नीलेश्वर उपाध्याय, शशीभूषण चौधरी, सोनू पासवान, गोल्डी सिंह, संजू पासवान, शशिकांत त्रिपाठी, कमलेश पांडेय,अभिषेक सिंह,अमित तिवारी, बिमलेश सिंह, अशोक राय, डब्लू जैन, टिंकू सिंह, राहुल रणवीर, मिथलेश राय,रणजीत पासवान,पंकज सिंह,रणजीत सिंह, अमित तिवारी,निर्मल सिंह आदि थे.