बिहार विस चुनाव से पहले LJP ने मीडिया पैनल और को-ऑडिनेटरों की जारी की लिस्ट, देखें पूरी सूची....

पटनाः बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने मीडिया पैनल की सूची जारी की है. मीडिया पैनल सूची में 14 नेताओं को जगह दी गई है।वहीं दो लोगों को मीडिया समन्वयक बनाया गया है।
मीडिया पैनल में एके वाजपेयी, डॉ. उषा शर्मा, अशरफ अंसारी, श्रवण कुमार अग्रवाल, यामिनी मिश्रा, उपेंद्र यादव, कोमल सिंह, संजय सर्राफ, अजय कुमार, संजय पासवान, संजय सिंह, डी एन सिन्हा, राजेश कुमार भट्ट और विकास मिश्रा को जगह दी गई है. वहीं राकेश कुमार और कृष्ण सिंह कल्लू को मीडिया समन्वयक बनाया गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. पैनल सूची के बारे में किसी भी समन्वय के लिए राकेश कुमार और कृष्ण से कल्लू को जिम्मेदारी दी गई है।