शिवसेना की मांग का गिरिराज ने किया समर्थन, बोले- बुर्के की आड़ में होती है बोगस वोटिंग

PATNA : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हंगामा मच सकता है। गिरिराज सिंह ने मतदान के दौरान बुर्के पर रोक लगाने की मांग की है। मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग होती है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बुर्के पहनने पर रोक लगनी चाहिए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बुर्के की आड़ में ही श्रीलंका में धमाका हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। उसके बाद श्रीलंका सरकार ने इससे सबक लेते हुए सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने वाले हर तरह के कपड़ों पर बैन लगा दिया है।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बुर्के पर रोक लगाने की मांग की है। शिवसेना ने भी इसको लेकर श्रीलंका का हवाला दिया है।