पटना- लोकसभा चुनाव से पहले जनता को अपने पाले में करने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए एक बाद एक दिग्गज बिहार के चुनावी रण में हुंकार भरने पहुंच रहे हैं. वहीं पीएम मोदी का इस महीने चौथा बिहार दौरा होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर में जदयू के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अररिया के फारबिसगंज में भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में रैली करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं.
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में चुनावी रैली की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फारबिसगंज और मुंगेर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.मुंगेर से जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, पीएम उनके लिए आज वोट मांगेंगे
आज दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने सफिया बाद हवाई अड्डा पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंहा सहित अन्य का कद्दावर नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे.