लोकसभा चुनाव 2024, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद मारेंगे बाजी या अंशुल अविजीत के सिर सजेगा ताज, जनता कर रही है फैसला...

लोकसभा चुनाव 2024, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद मारेंगे बाजी

पटना साहिब लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. भाजपा के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजित में साख बचाने की लड़ाई है.  कांग्रेस प्रत्याशी की नजर राजद के MY समीकरण के साथ-साथ कुशवाहा वोटरों पर भी उनकी नजर है. अंशुल अविजित पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाती और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र हैं.मतदाता ईवीएम का बटन दबा कर फैसला कर रहे है.  

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2131 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं.

पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2292045 लाख वोटर हैं. जिसमें 1208000 पुरुष और 1083934 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 111 है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर करीब 25 फीसदी कायस्थ वोटर हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कायस्थ वोटर्स सबसे ज्यादा लगभग 5 लाख हैं. इसके बाद यादव और राजपूत वोटर हैं. पटना साहिब सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जिनकी आबादी लगभग 6 प्रतिशत है.

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 4 जून को पता चलेगा कि ताज रविशंकर के माथे पर सजा है या अंसुल अविजित के.