बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव : पहले चरण के चुनाव में बिहार का कोई भी उम्मीदवार नहीं टॉप 10 अमीर, 717 करोड़ रुपए के साथ ये हैं टॉप पर

लोकसभा चुनाव : पहले चरण के चुनाव में बिहार का कोई भी उम्मीदवार नहीं टॉप 10 अमीर, 717 करोड़ रुपए के साथ ये हैं टॉप पर

पटना. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. चुनाव में दो तरह के उम्मीदवार भरे हुए हैं. एक तो करोड़पति हैं तो दूसरी ओर ऐसे उम्मदीवारों की भी कमी नहीं है जो बेहद कम सम्पत्ति वाले हैं. हालांकि पहले चरण में एक ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो 717 करोड़ रुपए के मालिक हैं. वहीं देश में जो टॉप 10 अमीर उम्मीदवार हैं उसमें बिहार से एक भी प्रत्याशी नहीं हैं. पहले चरण में बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में चुनाव है. लेकिन यहां जो भी प्रत्याशी हैं वह देश के टॉप 10 अमीर नहीं हैं. 

देश में टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ हैं. वे कमलनाथ के बेटे हैं और 717 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अतिरिक्त टॉप 10 अमीर में अशोक कुमार, तमिलनाडु से 662.46 करोड़, देवनाथन यादव, तमिलनाडु से 342.541 करोड़, माला शाह, उत्तराखंड से 206.87 करोड़, मजीद अली, उप्र 159.58 करोड़, एसी षणमुगम, तमिलनाडु से 152.77 करोड़, जयप्रकाश, तमिलनाडु से 133.78 करोड़, विंसेंट एच पाला, मेघालय से 128.32 करोड़, ज्योति मिर्धा, राजस्थान से 102.61 करोड़, कीर्ति पी चिदंबरम, तमिलनाडु 96.27 करोड़ रुपए की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक हैं.  

वहीं बिहार में पहले चरण के चुनाव में जितने प्रत्याशी हैं उनमें कोई भी इतनी बड़ी सम्पति का मालिक नहीं है. हालांकि दूसरे चरण के चुनाव में उतरे प्रत्याशियों में भागलपुर से किस्मत आजमा रहे अजीत शर्मा जरुर बड़ी सम्पत्ति के मालिक हैं. भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने गुरूवार को नामांकन दाखिल किया। 21 उम्मीदवारों में वो सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 3 करोड़ से ज्यादा चल, और 31 करोड़ से ज्यादा अचल संपत्ति है. 

Suggested News