बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा का सेमीफाइनल,जनता का फैसला - चार राज्यों के नतीजे आज, रिवाज या इतिहास… कमलनाथ या शिवराज.. केसीआर को तीसरी बार कमान या कांग्रेस की वापसी, कुछ घंटो में उठेगा पर्दा

लोकसभा का  सेमीफाइनल,जनता का फैसला - चार राज्यों के नतीजे आज, रिवाज या इतिहास… कमलनाथ या शिवराज.. केसीआर को तीसरी बार कमान या कांग्रेस की वापसी, कुछ घंटो में उठेगा पर्दा

डेस्क- चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में नतीजों की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ईवीएम में कैद नेताओं की तकदीर का फैसला कुछ ही घंटो में हो गाएगा.राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है. राजस्थान में 1998 से कांग्रेस और भाजपा बारी- बारी से सत्ता में आ रही है.इस बार कांग्रेस पुरानी पेंशन और अपनी गारंटी के दम पर सत्ता परिवर्तन का रिवाज बदलने का दावा कर रही है, तो भाजपा को राज बदलने की उम्मीद है. इस बार राजस्थान में रिवाज रहेगा या इतिहास रचेगा, एमपी में कांटे की टक्कर है. मध्यप्रदेश के सत्ता का ताज कमलनाथ मिलेगा या शिवराज को, छत्तीसगढ़ में बघेल की पुनर्वापसी होगी या भाजपा को ताज मिलेगा ,तेलंगाना में केसीआर की तीसरी बार कमान संभालेंगे या कांग्रेस की वापसी होगी, इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा. 

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार यानी आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. शुरुआती रुझान के बाद नतीजे साफ हो जाएंगे कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी. कौन किसको पटखनी देगा इसका फैसला जनता ने इवीएम में कैद करा दिया है , खुछ घंटो में इवीएम की पेटी खुलेगी और इसका फैसला सबके सामने होगा.

पांच विधानसभा चुनावों से राजस्थान में सत्ता बदलने का चला आ रहा रिवाज टूटेगा या कांग्रेस की गहलोत सरकार की विदाई होगी, मध्य प्रदेश में लाडली बहनों का आशीर्वाद शिवराज सरकार को मिलेगा या कांग्रेस 2018 से बेहतर प्रदर्शन कर वापसी कर पाएगी. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल पर जनता का भरोसा कायम रहेगा या पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी काम करेगी. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस पहली बार सरकार बना पाएगी...इन रहस्यों से कुछ घंटे बाद पर्दा उठ जाएगा

 छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर, दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर वोट डाले गए. इसी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ. इसके बाद राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले गए.

बता दें कि  40 सीटों वाले मिजोरम का फैसला सोमवार को होगा.

Suggested News