बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले चरण का मतदान आज, बिहार में 4 सीटों पर डाले जा रहे वोट

पहले चरण का मतदान आज, बिहार में 4 सीटों पर डाले जा रहे वोट

N4N DESK : बिहार में पहले चरण के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों एवं नवादा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में जीतनराम मांझी, सुशील कुमार सिंह, चिराग पासवान, उपेंद्र प्रसाद, विभा देवी एवं चंदन कुमार सहित 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा.

7486 बूथों पर वोट डाले जा रहे वोट 

चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव में 7486 बूथों पर 44 उम्मीदवारों के लिए 70.37 लाख मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे. घोर नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में नौ, गया में 13, नवादा में 13 और जमुई में नौ यानी कुल 44 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

चार संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 70 लाख 37 हजार 966 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 272 है.

जमुई संसदीय सीट के लिए शहरी क्षेत्र में 160 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1690 बूथ बनाए गए हैं. नवादा के लिए शहरी क्षेत्र में 156 एवं ग्रामीण में 1743, गया (सुरक्षित) के लिए शहरी क्षेत्र में 340 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1432 एवं औरंगाबाद के लिए शहरी क्षेत्र में 129 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1836 बूथों का गठन किया गया है. चुनाव संबंधी शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है. पहले चरण के चारों सीटों पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच आमने-सामने का मुकाबला है.


Suggested News