गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कोइनी पंचायत के भटवलिया गांव ढाला निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पहले करे ढाला निर्माण उसके बाद करेंगे हम मतदान लिखे बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आगामी होने वाले 25 मई को मतदान नहीं करने की बात कही।
दरअसल लोक सभा चुनाव को लेकर आगामी 25 मई को मतदान होना है इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं वही जन प्रतिनिधियों के कार्य से नाराज लोगो ने वोट नही देने पर अड़े हुए है। और वोट के बहिष्कार करने की चेतवानी दे रहे है। ताजा मामले की बात करें तो जिले के मांझा प्रखंड के कोइनी पंचायत के भटवलिया गांव के लोगो द्वारा भी ढाला नही तो वोट नही के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।
ग्रामीणों का कहना है। कि इस गांव की आबादी लगभग 6 हजार व लगभग 4 हजार वोटर है। बीच में रेलवे लाइन है जिसपर एक ढाला हुआ करता था। और उसी ढाला के माध्यम से हम ग्रामीणों आसानी से आवागमन करते थे। लेकिन अब ढाला बंद हो गया है। हम लोगो के बच्चे पढ़ने के लिए रेलवे के उसपर जाया करते है। खेती भी उसी पार है। गांव और सड़क की दूरी काफी कम है
लेकिन रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्य के दौरान सड़क का सम्पर्क टूट गया है। अब 9 से 10 किलोमीटर का सफर तय कर जाना पड़ता है। जिसके वजह से काभी परेशानियां हो रही है। वही कई एकड़ के ग्रामीणों की खेती प्रभावित हो रही है। पंचायत का स्कूल रेलवे लाइन उस पार है अब समस्या यह है कि कैसे बच्चे स्कूल जा पाएंगे।
इन तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीण एकजुट होकर ढाला निर्माण को लेकर आवाज उठा रहे है।ग्रामीणों का कहना है भटवलिया गांव एक ऐसा गांव होगा जो 25मई को पूरा गांव वोट नही देगा।
रिपोर्ट- मनन अहमद