बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में 30 लाख की लागत से बना माँ काली का पंडाल, बंगाल से आये कारीगरों ने बनाया मनोकामना इच्छापूर्ति मंदिर

कटिहार में 30 लाख की लागत से बना माँ काली का पंडाल, बंगाल से आये कारीगरों ने बनाया मनोकामना इच्छापूर्ति मंदिर

KATIHAR : काली पूजा के मामले में बिहार के कटिहार को मिनी कोलकाता कहा जाता है। इस बार भी काली पूजा में बिहार के शायद सबसे भव्य पंडाल कटिहार में ही बना है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं।  

इसी कड़ी में पिछले 53 सालों से लगातार खास आयोजन करने वाले ओटी पारा सिमुलतला काली पूजा समिति द्वारा लगभग 30 लाख से अधिक राशि खर्च कर काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। 

इस पंडाल की खासियत यह है कि इसमें बंगाल बालूरघाट से आए कारीगरों ने पंद्रह हजार से अधिक बांस से मनोकामना इच्छापूर्ति मंदिर जो की काल्पनिक है, के तर्ज़ पर इस पंडाल को निर्माण किया है। इस पंडाल के खास आकर्षण के साथ-साथ मां काली की आकर्षक प्रतिमा इसकी भव्यता में चार चांद लगा रहा है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Suggested News