मदरसा शिक्षकों, पारा शिक्षकों एवं टेट पास अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द एलान करेंगे झारखंड के शिक्षा मंत्री

DESK: झारखंड के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि जल्दी ही वह राज्य के शिक्षक जगत को खुश कर देंगे. उनके लिए सुखद समाचार की घोषणा करेंगे. खासकर मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षकों, आंदोलनरत पारा शिक्षकों को एवं टेट पास अभ्यर्थियों को के लिए यह खबर सुखद होगी. शिक्षा मंत्री श्री महतो ने खुद ट्वीट करके शुक्रवार  को यह जानकारी दी.

हालांकि, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने यह नहीं बताया है कि वह क्या घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मदरसा शिक्षकों, पारा शिक्षकों और जेटेट की परीक्षा पास कर चुके लोगों को इस घोषणा का फायदा मिलेगा. हो सकता है कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की वह घोषणा कर दें. जेटेट पास कर चुके युवाओं को नौकरी देने की भी घोषणा हो सकती है.