PATNA: पटना के सटे इलाकों में बिना निबंधन के ही बड़े-बडे़ टाउनशिप बसाने का खेल चल रहा है. इसी में एक है मधुबन सिटी डेवलपर्स कंपनी. इसके दो प्रोजेक्ट शिव नगर और शिवनगर कॉलोनी फेज-2 को रेरा ने लपेटे में लिया है. बताया जाता है कि यह दोनों प्रोजेक्ट भी रेरा की नजरों में गैर निबंधित है यानि अवैध है.
8 जनवरी को मेंबर नुपूर बनर्जी की बेंच में हुई सुनवाई में रेरा की की तरफ से वकील मौजूद रहे. लेकिन मधुबन सिटी डेवलपर्स की तरफ से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। ऑथरिटी के प्रतिनिधि ने बेंच के समक्ष कहा कि कंपनी को समन जारी किया गया था. लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सका. टेक्निकल विंग की रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसके बाच बेंच ने कंपनी के प्रतिनिधि को अगली तारीख पर उपस्थित होने के लिए पटना एसएसपी के माध्यम से समन भेजने का आदेश पारित किया है. केस की अगली सुनवाई 7 मार्च 2024 को होगी. दरअसल, मधुबन सिटी डेवलपर्स कंपनी के दो प्रोजेक्ट को रेरा ने लपेटे में लिया है. रेरा ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. इस कंपनी के शिव नगर और शिव नगर कॉलोनी फेज-2 को रेरा से निबंधित नहीं होने पर नोटिस किया है. बेंच ने इन दोनों प्रोजेक्ट का अनुमानित लागत जांचने का आदेश तकनीकी विंग को दिया था. बता दें, मधुबन सिटी डेवलपर्स कंपनी पटना के पश्चिम फुलवारीशरीफ-नौबतपुर इलाके में प्लॉट बेचने का काम करती है.